प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

राजाराजेश्वरी नगर।

प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन

राजाराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित तेममं द्वारा साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वी शिवमाला जी ने प्रतिक्रमण के महत्त्व को बताया। उन्होंने बताया कि सामायिक में 18 पाप का त्याग करने वाला व्यक्ति कुल 108 पापों का त्याग करता है। प्रतिक्रमण को पहले अच्छे से जानना एवं समझना चाहिए। समझकर की हुई क्रिया का अधिक लाभ होता है।
अध्यक्ष लता बाफना, मंत्री सीमा छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष सरोज बैद, उपाध्यक्ष सुमन पटावरी, शोभा बोथरा आदि बहनें कार्यशाला में उपस्थित थीं।