कार्यशाला में सिखाए तनाव प्रबंधन के गुर

संस्थाएं

कार्यशाला में सिखाए तनाव प्रबंधन के गुर

गंगाशहर।
मुनि शांति कुमार जी, मुनि जितेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में व्यक्तित्व विकास व्याख्यानमाला के अंतर्गत ‘कैसे करें तनाव प्रबंधन’ विषय पर विशेष आयोजन हुआ। मुनि जितेंद्र कुमार जी ने कहा कि व्यकित को जीवन में समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए। समस्या एक हो सकती है, परंतु उसके अनेक रूप में समाधान हो सकता है। हम अपनी जीवनचर्या में सुधार करें, व्यवहार में सात्त्विक परिवर्तन लाएँ तो तनावमुक्त जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। मुनि अनेकांत कुमार जी ने गीत के माध्यम से सुखी जीवन के मूल्यों को व्याख्यायित किया। मुनि श्रेयांस कुमार जी ने तपस्या की महत्ता बताई। कार्यक्रम में विनय श्यामसुखा ने अठाई की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। इस अवसर पर तेयुप के तत्त्वावधान में किशोर मंडल, गंगाशहर द्वारा आयोजित हुई ‘मैं भी बनूँ प्रतिभावान’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। तेयुप उपाध्यक्ष महावीर फलोदिया ने प्रथम स्थान पर मोनिका संचेती, द्वितीय सौंपी डागा, तृतीय स्थान पर अजीत संचेती का नाम घोषित किया। विजेताओं को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शील्ड से सम्मानित किया गया।