श्रावक सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

श्रावक सम्मेलन का आयोजन

फरीदाबाद।
साध्वी डॉ0 शुभप्रभाजी के सान्निध्य में श्रावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी ने कहा कि ‘लोग जीते हैं शायद नहीं, उम्र पीते हैं’ माणिक मोहिनी का ये वाक्य वर्तमान जीवनशैली पर करारा व्यंग्य है। आज की समस्या है कि कैसे जीएँ? इस प्रश्न को उत्तरित करते हुए आचार्यश्ररी तुलसी ने लिखाµसभी कलाएँ विकलाएँ पंडित सभी अपंडित हैं, नहीं जानते कैसा जीना केवल महिमा मंडित हैं। साध्वी कांतयशा जी ने गीत का संगान, साध्वी अनन्यप्रभाजी ने वक्तव्य, महिला मंडल अध्यक्षा सुमंगला बोरड, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आई0सी0 जैन, सभा अध्यक्ष गुलाब बैद ने भावाभिव्यक्ति दी। मंगलाचरण बहादुर सिंह दुगड़ और कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री संजीव बैद द्वारा किया गया। साध्वीश्री द्वारा राखी पर्व पर आयोजित राखी प्रतियोगिता के रिजल्ट में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से सूर्यकांता बैद व पूजा दुगड़, द्वितीय स्थान सुशीला दुगड़, तृतीय स्थान सुनीता नाहटा और चतुर्थ स्थान कमला लुनिया का रहा। कार्यक्रम में सभी की अच्छी उपस्थिति रही।