नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

जयपुर।
रेखा देवी-ज्ञानचंद बरड़िया के नवनिर्मित भवन में जैन संस्कार विधि से प्रवेश कार्यक्रम संस्कारक राजेश धाड़ेवा ने पूरे विधि-विधान से संपन्न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, पूर्व अध्यक्ष कल्याण मित्र राजकुमार बरड़िया, राजेंद्र बांठिया सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। अध्यक्ष कल्याण मित्र ओमप्रकाश जैन, जैन संस्कार विधि के संयोजक श्रेयांस बैंगानी ने परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया।