नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

जयपुर।
अल्पना-रोहन गंग की सुपुत्री संतोष रविन्द्र गंग की सुपौत्री का नामकरण संस्कार संस्कारक श्रेयांस बैंगानी व सौरभ जैन ने विधिपूर्वक संपन्न करवाया। तेयुप के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, संगठन मंत्री मोहित गधैया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। तेयुप की ओर से मंगलभावना पत्र भेंट किया गया।