ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

गोरेगाँव (मुंबई)
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साथ ही नेशनल लीडर का फेंसी ड्रेस, कविता, गीत, डांस और वक्तव्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुरुआत में नन्हे-मुन्ने बच्चों की रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के मंगलाचरण द्वारा हुई। पधारे हुए सभी का स्वागत ज्ञानशाला प्रशिक्षिका मनीषा मुणोत ने किया। ज्ञानशाला परामर्शक चतर देवी सिंघवी एवं जोन सह-संयोजिका भावना सांखला ने बच्चों को ज्ञानशाला दिवस एवं 15 अगस्त के बारे में समझाया, मंजु सिंघवी ने बच्चों को प्रश्न पूछे। आभार ज्ञापन अल्का आच्छा ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंजू चंडालिया ने किया। सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किए गए। प्रशिक्षक, बच्चों एवं अभिभावकों की सराहनीय उपस्थिति रही।