ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

मंडी गोविंदगढ़
तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार साध्वी प्रसन्नयशा जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, तेयुप एवं महिला मंडल की तरफ से तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मन्नत जैन एवं रौनक जैन के मंगलाचरण से हुई। इसके बाद भव्य जैन, नैतिक जैन, हार्दिक जैन, अनन्या जैन, रिदम जैन, विवान जैन, नेत्रिका जैन, काव्य जैन ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। साध्वी प्रसन्नयशा जी ने कहा कि बच्चों में संस्कार निर्माण की कार्यशाला का नाम ज्ञानशाला है। ज्ञानशाला का उपक्रम सारे देश में बड़े ही उत्साह से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कि बच्चों को ज्ञानशाला जरूर भेजना चाहिए, ताकि संस्कार निर्माण से बच्चों का और उनके माता-पिता का भविष्य उज्ज्वल बन सके। पंजाब प्रांतीय तेरापंथी सभा के चेयरमैन सुरेंद्र मित्तल, महामंत्री सुनील खुल्लर, तेरापंथ सभा, मंडी गोविंदगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष जोगिंदर पाल गर्ग, मंत्री रजत जैन, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता जैन, ज्ञानशाला संचालक संदीप जैन, पंजाब खत्री चेतना मंत्र चेरिटेबल ट्रस्ट, खन्ना के प्रधान राजेंद्र पुरी, लक्ष्मी मित्तल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन साध्वी माधुर्यप्रभा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारीगण, सदस्यों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।