ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

बालोतरा
न्यू तेरापंथ भवन में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। तेरापंथी महासभा व ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा पूरे भारत में ज्ञानशाला दिवस मनाया जा रहा है। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी बच्चों द्वारा जागृति रैली में बच्चों को मुनिश्री द्वारा प्रेरणा देकर मंगलपाठ सुनाया गया। सभा उपाध्यक्ष राणमल फोला मेहता व सभा संगठन मंत्री प्रकाश बालड़ द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रेली रवाना की गई। मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि गणाधिपति पूज्य आचार्यश्री तुलसी ने संघ को बहुत अवदान दिए उन्होंने मानव जीवन का मार्गदर्शक कर उनका कल्याण हो ऐसा कार्य किया। मुनि जयेश कुमारजी ने कहा कि जीवन में संकल्प शक्ति का बहुत महत्त्व है। संकल्पी व्यक्ति ही जीवन में सफल बन सकता है। ज्ञानार्थी अंशुल छाजेड़ व प्रियल बांठिया ने अपने ज्ञानशाला से जुड़ने का अनुभव साझा किया। ज्ञानशाला प्रशिक्षकों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। ज्ञानशाला संयोजक राजेश बाफना ने बताया कि बालोतरा में कुल 6 जगह ज्ञानशाला आयोजित होती हैं, उसमें 250 ज्ञानाशाला ज्ञानार्थी हैं। तेयुप के पदाधिकारी व किशोर मंडल के संयोजक व किशोर मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन उर्मिला सालेचा द्वारा किया गया।