ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

टी-दासरहल्ली
तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी के सान्निध्य एवं तेरापंथ सभा ट्रस्ट के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला दिवस की शुरुआत बच्चों द्वारा नमस्कार महामंत्र व अर्हम वंदना से हुई। सभा ट्रस्ट मंत्री प्रवीण बोहरा ने स्वागत वक्तव्य दिया। ज्ञानशाला बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने कहा कि लगभग अर्घसदी पूर्व से हमारे समाज में सभा के निर्देशन में ज्ञानशालाएँ चल रही हैं तथा इसकी निष्पत्ति सामने आ चुकी है। बालक-बालिकाएँ आध्यात्मिक संस्कार संपन्न बनकर अपने जीवन को विभूषित कर रहे हैं। शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी द्वारा प्रदत्त ज्ञानशाला का अवदान आज समाज के लिए उपहार बन गया है। इस अवसर पर सभा ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष लादुलाल बाबेल, तेयुप अध्यक्ष दिलीप पोखरना, कन्हैयालाल गांधी, महिला मंडल अध्यक्षा रेखा मेहर, नम्रता पितलिया ने ज्ञानशाला दिवस पर विचार रखे। साध्वी मंजुरेखाजी, साध्वी उदितप्रभाजी, साध्वी निर्भयप्रभाजी एवं साध्वी चेलनाश्री जी ने गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका एवं महिला मंडल मंत्री गीता बाबेल ने किया एवं आभार ज्ञापन दीपिका गांधी ने किया।