श्रद्धापूर्वक मनाया गया तेरापंथ स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा महोत्स
चूरू
तेरापंथ भवन में साध्वी मंगलप्रभा जी के सान्निध्य में आषाढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर तेरापंथ स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। साध्वीश्री जी ने अपने मंगल उद्बोधन में गुरु के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी लोगों ने सम्यक्त्व दीक्षा के नियम ग्रहण किए। साध्वीश्री जी ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के आद्यप्रवर्तक आचार्यश्री भिक्षु द्वारा आज के दिन तेरापंथ धर्मसंघ की स्थापना की गई थी। जो आज एक वटवृक्ष के रूप में सभी को अपनी छाया प्रदान कर रहा है। साध्वी समप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की।
इस अवसर पर महिला मंडल पूर्वाध्यक्ष मुन्नी डागा, अध्यक्ष मुन्नी कोठारी, उपाध्यक्ष उर्मिला बांठिया, मंत्री रचना कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिता पारख, पदमा बांठिया, शशि कोठारी, लक्ष्मी कोठारी, संतोष बैद, शांति बरड़िया, इच्छा देवी संचेती, गुलाब पारख, सुरेंद्र बोथरा सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
रात्रि में साध्वी मंगलप्रभा जी के सान्निध्य में धम्म जागरणा का कार्यक्रम रखा
गया, जिसमें साध्वीवृंद ने गीतिका का संगान किया तथा श्रावक समाज ने भी गीतिकाओं का संगान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में भाई-बहनों की अच्छी
उपस्थिति रही।