तेरापंथ स्थापना दिवस के विविध आयोजन
दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी सोमलता जी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा व तेरापंथ स्थापना दिवस का कार्यक्रम महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भिक्षु स्तुति से हुआ। शासनश्री साध्वी सोमलता जी ने गुरु की महिमा को बताया। उन्होंने कहा कि गुरु विघ्न विनाशक, हितचिंतक, मार्गदर्शक होते हैं। वे अंतरात्मा, परमात्मा के बंद दरवाजे को खोलने वाले होते हैं। इस अवसर पर दादर, एलफिस्टन, दक्षिण मुंबई इत्यादि क्षेत्रों के श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। साध्वी शकुंतला कुमारी जी, साध्वी जागृतप्रभाजी, महिला मंडल, रुचि बोराणा ने गीत का संगान किया। निधि बरलोटा, सभा के अध्यक्ष गणपत डागलिया, उपासिका सुमन कावड़िया ने अपने विचार रखे। साध्वीवृंद ने मधुर गीत का संगान किया।