श्रीमद्जयाचार्य निर्वाण दिवस का आयोजन
कानपुर।
साध्वी डॉ0 पीयूषप्रभाजी के सान्निध्य में श्रीमद्जयाचार्य निर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के महामंत्रोच्चार से हुआ। सभा के मंत्री संदीप जम्मड़ ने जयाचार्य के बाल्यकाल तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि में विषय में जानकारी दी। सभा अध्यक्ष धनराज सुराणा ने जयाचार्य को संघ का विकास पुरुष बताया। साध्वी सुधाकुमारी जी ने एक सुंदर गीतिका के माध्यम से तेरापंथ के चतुर्थ आचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। साध्वी भावनाश्री जी ने कहा कि जयाचार्य ने भगवती सूत्र जैसे विशालकाय आगम को पद्यानुवाद राजस्थानी भाषा में किया। आचार्य जयाचार्य ने तेरापंथ संघ में साहित्य की अविरल धारा प्रभाहित की। कार्यक्रम का संचालन साध्वी दीप्तियशा जी ने किया।