रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन
अमरनगर/जाटावास
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप सरदारपुरा व जोधपुर के संयुक्त रूप से अमरनगर में साध्वी सत्यवती जी के सान्निध्य में व जाटावास स्थित साध्वी कुंथुश्री जी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य संस्कारक, युवक रत्न अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष मर्यादा कुमार कोठारी, सहयोगी संस्कारक ऋषभ श्यामसुखा, निर्मल छल्लाणी, भूपेश तातेड़ ने साथ मिलकर रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से केसे मनाया जाए, उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा हुई। तेयुप के सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। तेयुप, सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी, जोधपुर तेयुप मंत्री विनोद सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोक विकास बरमेचा व अमित बोहरा ने जैन संस्कार विधि की जानकारी दी। साध्वी कुंथुश्री जी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने एक सुदिर विधि प्रस्तत की और आज अभातेयुप अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से इसे जन साधारण तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। जैन संस्कार का यह महनीय उपक्रम जन-जन का उपक्रम बने, यही मंगलकामना।