विश्व बंधुता की भावना ही असली आजादी

संस्थाएं

विश्व बंधुता की भावना ही असली आजादी

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम

भीलवाड़ा

अणुव्रत के परिप्रेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन अणुव्रत समिति द्वारा तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता अणुव्रत समिति अध्यक्ष आनंद बाला ने किया। साध्वी परमयशा जी ने कहा कि अणुव्रत इंसान को इंसान बनाता है। यह अपसेट से सेट कर देता है। समिति उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल झाबक ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। तेरापंथ सभा के मंत्री योगेश चंडालिया ने स्वागत भाषण दिया। साध्वी मुक्तप्रभा जी ने काव्यपाठ किया एवं अभिव्यति दी। कार्यक्रम में उपस्थित सेवा सदन के विद्यार्थियों ने गीत पर प्रस्तुति दी एवं महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विविध लघु नाटिका द्वारा देश के जवानों और बेटियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए यह समझाया। कार्यक्रम में पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राजेश चोरड़िया ने एवं आभार सहमंत्री सुमन लोढ़ा ने किया।