युवा संबोध शिविर एवं शपथ ग्रहण समारोह
टिटिलागढ़
तेरापंथ भवन में मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप तथा टीपीएफ के आयोजन में युवा संबोध शिविर का आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुनि कुणाल कुमार जी ने गीतिका के द्वारा मंगलाचरण किया। मुनि परमानंद जी ने कहा कि समस्याओं के अवरोध को दूर करने के लिए धर्म का संबोध चाहिए। जैसे धर्म को युवाओं की जरूरत है, उससे कहीं ज्यादा युवाओं को धर्म की जरूरत है।
मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जीवन की स्वर्णिम अवस्था है युवा अवस्था। युवा वायु की तरह गतिशील रह सकता है। युवाओं में जोश रहता है, जोश के साथ होश की भी जरूरत है। धर्म के तीन आयाम हैंअध्यात्म, नैतिकता व उपासना। आत्मा के निकट रहने के लिए सहनशीलता, विनयशीलता व निर्लोभता का होना जरूरी है। कार्यक्रम में महिला तथा शिशु विकास मंत्री टुकुनी साहू व टीपीएफ के पूर्व क्षेत्र के उपाध्यक्ष तुषरा से बिरेंद्र जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में तेयुप, टिटिलागढ़ का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी बिरेंद्र ने नवमनोनीत अध्यक्ष आनंद कुमार जैन तथा उनकी टीम को शपथ पाठ कराया तथा उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। आभार ज्ञापन मंत्री अनंत जैन तथा कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ के अध्यक्ष आशीष जैन ने किया।