विश्व बंधुता की भावना ही असली आजादी

संस्थाएं

विश्व बंधुता की भावना ही असली आजादी

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम

कटक, उड़ीसा

मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर असली आजादी अपनाओ अणुव्रत संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय अणुव्रत समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि भारत विश्व का प्राचीन देश है इस भूमि का गौरव विशिष्ट है। इसके गौरव को बढ़ाने का दायित्व इस देश में नागरिकों पर है। बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने अणुव्रत गीत का संगान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायधीश नितिशा चांडक ने कहा कि भारत ने आजादी के 75 वर्ष में बहुत उन्नति की है। आज महिलाएँ हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। हम सभी अपनी बहू-बेटियों को प्रोत्साहन दें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तुलसी राम जैन ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका व विशाल सिंघी के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण अतिथि परिचय व आभार अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने किया। समिति की तरफ से अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी व मंत्री विकास नौलखा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल बैद, संतोष सिंघी व सुनिल कोठारी कार्यकर्ताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।