अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

जयपुर।
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट अणुव्रत समिति द्वारा जयपुर पब्लिक स्कूल हवा सड़क में बच्चों की सर्वप्रथम एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें आचार्य तुलसी के बारे में तथा अणुव्रत की गहन चर्चा की गई। बच्चों के लिए अणुव्रत की प्रासंगिकता तथा उनके जीवन में इसकी उपादेयता तथा उपयोगिता का विश्लेषण किया गया। इसके पश्चात बच्चों को पर्यावरण की शुद्धता तथा क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बारे में बताया गया। तीन स्तरों पर प्रतियोगिताएँ हुई-कक्षा-3 से 5, कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक। प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतियोगियों के नाम बताए गए। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति मंत्री डॉ0 जयश्री सिद्धा, कार्यकारिणी सदस्य रचना साहनी तथा अन्य सदस्य निधि जैन, बृजलता भनोत, रामवतार सेनी, कृष्णकुमार गुप्ता, मैना जैन, मंजु कुमावत, शिवानी भाटी, रूपा अरोरा भी उपस्थित थे।