खोलो ज्ञान का पिटारा
हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में ‘खोलो ज्ञान का पिटारा’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र के मंगलाचरण से हुआ। टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद, महिला मंडल अध्यक्षा अनीता गीड़िया एवं तेयुप मंत्री नीरज सुराणा की उपस्थिति रही।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोग जैन धर्म को अच्छे से जान सकें और अपना आत्मकल्याण कर सकें। साध्वी रश्मिप्रभा जी ने प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरों का संचालन किया। कुल 12 टीमों ने इसमें भाग लिया एवं प्रत्येक टीम में 7 सदस्य थे। कार्यक्रम में सभी विषयों पर प्रश्न किए गए। साँप-सीढ़ी के माध्यम से सबको पॉइंट्स दिए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में साध्वीश्री जी का पूर्ण मार्गदर्शन रहा प्रथम तीन टीम के सभी सदस्यों को टीपीएफ द्वारा पुरस्कृत किया गया। टीपीएफ से कार्यक्रम संयोजक मोक्षा सुराणा, वर्षा बैद, निखिल कोटेचा, अर्हम बेंगानी एवं शिखा सुराणा ने इसे सफल बनाने में अथक प्रयास किया। अरिहंत गुजरानी, प्रकाश दफ्तरी एवं हैदराबाद कन्या मंडल ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। आभार ज्ञापन टीपीएफ मंत्री सुनील पगारिया ने किया।