भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

किशनगंज
स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में भव्य रूप में मंत्रों के साथ भक्तामर अनुष्ठान किया गया। लगभग 87 जोड़ों सहित अनेक लोगों ने इस अनुष्ठान में भाग लिया। साध्वीश्री जी ने कहा कि हमें रोज सुबह भक्तामर का स्वाध्याय करना चाहिए, जो अनेक रागों को शांत करने एवं आत्मशांति का माध्यम बनता है। मंत्र में इतनी शक्ति होती है कि व्यक्ति आधि, व्याधि और उपाधि से ऊपर उठकर समाधि को प्राप्त कर लेता है।
महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष दुगड़ ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है मानो समवसरण में बैठे हैं। हम सब अपने आप लीन हो गए हैं। इस अनुष्ठान की व्यवस्था में उपासिका सायर बाई व निधि श्रीमाल का पूरा सहयोग रहा। स्थानीय सभा, महिला मंडल, तेयुप एवं अणुव्रत समिति एवं आसपास के क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं सदस्य भाई-बहनों की उपस्थिति रही।