कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र स्तरीय ‘कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। दिल्ली सभा के आयोजकत्व में अणुव्रत भवन में आयोजित कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर की 18 सभाओं के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी सहभगिता दर्ज की। साध्वी संघमित्रा जी ने महासभा की बहुमुखी गतिविधियों की सराहना करते हुए और अधिक सघनता से गुरुदृष्टि को आराधते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी।
प्रथम सत्र का शुभारंभ श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कृष्णकुमार जैन आंचलिक प्रभारी व सभा गीत दिल्ली सभा के सदस्यों द्वारा हुआ। शासनश्री साध्वी शीलप्रभा जी ने गीतमय उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया और श्रावकत्व को निखारने की प्रेरणा दी। स्वागत भाषण करते हुए दिल्ली सभाध्यक्ष सुखराज सेठिया ने दिल्ली में सभा द्वारा चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। महासभा के समागत पदाधिकारियों सहित ट्रस्टी, पंच मंडल, संरक्षक आदि कन्हैयालाल पटावरी, संपतमल नाहटा, संजय सुराणा (सूरत), दिलीप सिंघवी (जोधपुर), के0सी0 जैन, हितेंद्र मेहता (इंदौर), जसराज मालू (दिल्ली) आदि का सम्मान किया गया।
महासभा के महामंत्री विनोद बैद ने प्रशिक्षण सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत की। महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने महासभा द्वारा संचालित प्रवृत्तियों में सक्रियता से जुड़ने का आह्वान किया। इस स्वागत सत्र का संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। द्वितीय सत्र में संचालन करते हुए महामंत्री विनोद बैद ने संस्था संचालन निर्देशिका के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने संविधान तथा वैधानिक व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
संरक्षक कन्हैयालाल पटावरी ने प्रशिक्षण कार्यशाला की सराहना करते हुए इसकी उपयोगिता को महत्त्वपूर्ण बताया। तृतीय सत्र में महासभा उपाध्यक्ष सुमन नाहटा ने बेटी तेरापंथ की व मेट्रीमोनियल प्रकल्पों की जानकारी दी। महासभा अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने वरिष्ठ जन सम्मान, चिकित्सा सहयोग आदि के बारे में बताया। इस सत्र में पुष्पा बैंगानी ने जैन भारती और विज्ञप्ति के प्रकाशनों पर प्रकाश डाला। इस सत्र में सभी की जिज्ञासाओं का समाधान महामंत्री विनोद बैद, उपाध्यक्ष संजय खटेड़ व अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने किया। कार्यक्रम की आयोजना हेतु दिल्ली सभा की ओर से संयोजक बाबूलाल दुगड़ (उपाध्यक्ष), लक्ष्मीपत बोथरा (उपाध्यक्ष) व अशोक संचेती (संगठन मंत्री) की भूमिका प्रमुख रही। आभार ज्ञापन महासभा की ओर से के0के0 जैन ने व दिल्ली सभा की ओर से बाबूलाल दुगड़ ने किया। महासभा कार्यसमिति सदस्य कमल बैंगानी, मन्नालाल बैद, कैलाश डंूगरवाल व संजीव बैद (फरीदाबाद) की उपस्थिति रही। दिल्ली की संघीय संस्थाओं, महिला मंडल, तेयुप व टीपीएफ के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।