नूतन गृह प्रवेश
अहमदाबाद।
अभिनंदन रसिकलाल शाह के नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक आनंद बोथरा, दिनेश धूपिया ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपादित किया। तेयुप सहमंत्री-प्रथम जय छाजेड़ ने डोशी परिवार को बधाई दी। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट दी गई। परिवार की ओर से रसिकलाल शाह ने तेयुप एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद बोथरा ने किया।