ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी सोमलता जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फ्रीडम फाईटर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे, प्रशिक्षक, युवक परिषद के सदस्य, महिला मंडल की सदस्या एवं अभिभावकों ने भाग लिया। सभी का स्वागत प्रशिक्षिका विजय डागलिया ने किया। बच्चों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में दक्षिण मुंबई तेयुप से राहुल मेहता एवं कन्या मंडल संयोजिका रुचि बोरदिया की उपस्थिति रही। तेरापंथ सभा अध्यक्ष गणपत डागलिया, आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के ट्रस्ट से इंद्रमल धाकड़, कार्याध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, दक्षिण मुंबई तेयुप अध्यक्ष नितेश धाकड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। प्रशिक्षिका आशा कच्छारा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका रेणु बोलिया ने किया।
स शासनश्री साध्वी सोमलताजी के सान्निध्य में दक्षिण मुंबई ज्ञानशाला के संपर्क पखवाड़े के अंतर्गत अभिभावकों की संगोष्ठी रखी गई। बच्चों ने कंठस्थ ज्ञान की कई प्रस्तुतियाँ दीं। स्वागत वक्तव्य प्रशिक्षिका विजयश्री डागलिया ने किया। साध्वी सोमलता जी ने अभिभावकों को बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने एवं स्वयं का आध्यात्मिक विकास करने की प्र्रेरणा प्रदान की। सभा के अध्यक्ष गणपत डागलिया ने अभिभावकों को जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया। अभिभावकों के लिये गेम्स का आयोजन किया गया। प्रशिक्षिका रेखा बरलोटा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका आशा कच्छारा ने किया। व्यवस्था में ज्ञानशाला परिवार से रेणू बोलिया, आशा पोरवाल, सुमन नाहर, मोनिका सिंघवी, निर्मला पोरवाल, प्रदीप ओस्तवाल का विशेष सहयोग रहा। इस संगोष्ठी के उपरांत प्रशिक्षिकों ने घर-घर जाकर और वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर नए ज्ञानार्थियों को जोड़ा। जिसमें मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक सहसंयोजिका राजश्री कच्छारा का विशेष सहयोग रहा।