ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

माधावरम्
मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रातःकालीन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ मुनिश्री के नमस्कार महामंत्रोच्चार तथा व्यासरपाड़ी-मनली ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के संयुक्त मंगलाचरण से हुआ। मुनि सुधाकर जी ने कहा कि संस्कारों की विरासत धन की विरासत से अधिक मूल्यवान है। उसका संरक्षण और संवर्द्धन करना हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है। परिवार और समाज का भविष्य संस्कारों की संपति से ही सुरक्षित रहता है। मुनि नरेश कुमार जी ने गीतिका का संगान किया। तेरापंथ ट्रस्ट माधावरम् के अध्यक्ष घीसूलाल बोहरा ने सभी का स्वागत किया। ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक अनिता चोपड़ा ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
मुख्य कार्यक्रम का संयोजन कविता मेड़तवाल व नीलम आच्छा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रशिक्षिकाओं को राष्ट्रध्वज का वितरण प्यारेलाल पितलिया ने किया। सभी ज्ञानार्थियों को माणकचंद रांका व तेयुप चेन्नई अध्यक्ष विकास कोठारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर किल्पाक, मनली, व्यासरपाडी, अम्बत्तूर, पल्लावरम्, मिंजूर, माधावरम्, वडपलनी, ताम्बरम्, पेरंबूर व विल्लीवाक्कम् ज्ञानशालाओं से लगभग 180 ज्ञानार्थियों व 60 प्रशिक्षिकाओं सहित अनेक ज्ञानशाला कार्यकर्ता उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भरत मरलेचा ने किया।