ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

कांटाबाजी
मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुनिश्री ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप से स्वयं का आध्यात्मिक विकास होता है। ज्ञानशाला में ज्ञानार्थी का अनेक तरह से विकास होता है। अर्हम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षक स्मिता जैन ने प्रस्तुति दी। ज्ञानार्थी वर्धमान ने ज्ञानशाला के अनुभव सुनाए। अनुशासन में पुण्य कवाड एवं सौम्या जैन, गणवेश में रेहांश एवं युक्ति जैन, उपस्थिति में अक्षत एवं वैष्णवी, जागरूक अभिभावक में वंदना, प्रियंका दीपक जैन, अंकिता आशीष जैन, ज्योति हीरालाल जैन, प्रशिक्षक सपना युवराज जैन ने सर्वाधिक उपस्थिति में विजेता का खिताब प्राप्त किया। कहानी प्रतियोगिता का संयोजन सपना जैन, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का संयोजन पूजा झरवालिया ने किया। आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरा प्यारा भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिमा का आयोजन हुआ। जज संजय जैन एवं सुनीता जैन का साहित्य से सम्मान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन बॉबी जैन ने किया। आभार ज्ञापन पूजा जैन ने किया।