ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

कांदिवली
ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं का साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में ”डालगणी जोन का वर्कशॉप’ संपन्न हुआ। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि ज्ञानशाला प्रशिक्षिकायें निःस्वार्थ भाव से संघ की सेवा कर रही हैं। यह समाज को आपका उपयोगी अवदान है। आज की कार्यशाला "Skill and inner abilities" को तराशने का एक उपक्रम है। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि ‘‘स्किल प्राप्त होना ज्ञानवरणीय कर्मों का क्षयोपशम है। हर व्यक्ति की अर्हताएँ समान नहीं होती। पुरुषार्थ से व्यक्ति उनमें नया निखार पा सकता है। यह वर्कशॉप आपकी क्षमताओं को और तेजस्वी बनाए, यही अपेक्षा है।’’
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। अशोक नगर ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने मंगल गीत की प्रस्तुति दी। डालगणी जोन की संयोजिका हेमलता मादरेचा ने सभी का स्वागत किया। बोरीवली ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने पढ़ाने के पुराने एवं नए तरीकों को लघु सारणी का सुंदर विवेचन किया। प्रश्नोत्तर के रोचक क्रम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन सह संयोजिका चंदा धाकड़ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उषा सिंघवी ने किया। चारकोप ज्ञानशाला को विशेष पुरस्कार मिला।