वूमेन हेल्थ सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

वूमेन हेल्थ सेमिनार का आयोजन

भीलवाड़ा।
डॉ0 साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में वूमेन हेल्थ सेमिनार का आयोजन हुआ। डॉ0 साध्वी परमयशा जी ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। हमारा स्वास्थ्य हमारे हाथों में है, स्वास्थ्य की गारंटी भगवान के हाथ में नहीं, हमारे हाथ में है जो स्वस्थ रहना चाहते हैं वो अपने जीवन में पाँच टिप्स अपनाएँµ आहार का संयम, आसन-प्राणायाम, ध्यान, मॉर्निंग वॉक, हैप्पी मूड।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। टीपीएफ गीत का संगान किया गया। कार्यक्रम में राकेश सुतरिया टीपीएफ अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। डॉ0 विनीता जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ हॉस्पिटल माँ एंड बेबी केयर ने विस्तार से वूमेन हेल्थ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सोनल मारू ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच मंत्री रीना बाफना ने किया।