नारी घर की फुलवारी
हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में ‘नारी घर की फुलवारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ।टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री ऋषभ दुगड़ ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि नारी घर की फुलवारी है। नारी के बिना घर घर नहीं रहता है। इस घर की फुलवारी को हरा-भरा रखने के लिए जरूरी है इसमें सहिष्णुता की खाद हो। एक-दूसरे के प्रति हमदर्दी होनी चाहिए। हमदर्दी एक ऐसा गुण है जो पराए को भी अपना बना देती है।
साध्वी कल्पयशा जी ने कहा कि आज की नारी विकास के नए-नए परचम फहरा रही है। खेल का मैदान हो या खुला आसमान हर जगह नारी अपने हौंसलों को बुलंद कर रही है। कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशा जी ने किया। कार्यक्रम में टीपीएफ के कई सदस्यों की उपस्थिति रही। टीपीएफ से कार्यक्रम संयोजक दीपिका भंडारी एवं पूजा बोहरा थे। तेममं अनीता गीड़िया ने सभी संस्थाओं की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की। तेरापंथी सभा सिकंदराबाद अध्यक्ष बाबूलाल बैद, मंत्री सुशील बैद की उपस्थिति रही। टीपीएफ फेमिना द्वारा एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई।