जीवन निर्माण की कला विषयक कार्यशाला का आयोजन
राजसमंद।
मुनि प्रसन्न कुमार जी एवं मुनि मोक्ष कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा भिक्षु निलयम परिसर में जीवन निर्माण की कला विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार दक एवं तेयुप मंत्री अंकित परमार ने बताया कि पूर्व उप-शासन सविच विधि न्यायाधीश डॉ0 बसंतीलाल बाबेल के मुख्य अतिथि भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष ख्यालीलाल चपलोत की अध्यक्षता व तेयुप अध्यक्ष भूपेश धोका के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता शासन सचिव पंचायती राज राजस्थान सरकार के नवीन जैन आईएएस थे, उन्होंने अपना वक्तव्य दिया।
मुनि प्रसन्न कुमार जी ने जीवन निर्माण कला पर गीतिका प्रस्तुत की। पूर्व न्यायाधीश डॉ0 बंसीलाल बाबेल ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा के साथ संस्कारों को प्राथमिकता दें, बुजुर्ग परिजनों के प्रति जिम्मेदारी निभाने के साथ सामाजिक उत्थान में सहभागी बनें। ज्योत्सना पोखरना ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया। आभार मंत्री अंकित परमार ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारीगण, सदस्य अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।