रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

भीलवाड़ा
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन मुनि पारसकुमार जी एवं मुनि शांतिप्रिय जी के सान्निध्य में प्रज्ञा भारती, महावीर कॉलोनी में किया गया। कार्यशाला में मुनिश्री ने रक्षा का अर्थ बताते हुए कहा कि बहन राखी बांधती है भाई के और भाई उसकी रक्षा के लिए किसी भी परिस्थिति में तैयार रहता है। भाई को मन, वचन से बहन की रक्षा करनी चाहिए।
संस्कारक सुरेश बोरदिया एवं निर्मल सुतरिया ने लगभग 80 भाई-बहिनों को जैन संस्कार विधि के माध्यम से रक्षाबंधन पर्व मनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के प्रायोजक शांतिलाल, विमल बुलिया को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष प्रदीप आंचलिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।