रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

राजराजेश्वरी नगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्कारक दिनेश मरोठी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ किया। शासनश्री साध्वी शिवमाला जी ने कहा कि हमें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए और बच्चों को बचपन में ही जैन संस्कार सिखाने चाहिए। साध्वी अमितरेखा जी ने भाई-बहन पर आधारित कहानी सुनाई। साध्वी रत्नप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष कौशलमल लोढ़ा ने सभी का स्वागत किया। साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। तेरापंथ सभा अध्यक्ष छत्रसिंह सेठिया ने कार्यशाला की प्रशंसा की। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट, तेरापंथ सभा, तेममं, तेयुप पदाधिकारीगण एवं सदस्यों, तेरापंथ किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री विपुल पितलिया ने किया।