असली आजादी अपनाओ विषयक संगोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

असली आजादी अपनाओ विषयक संगोष्ठी का आयोजन

आमेट।
तेरापंथ भवन में अणुविभा के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘असली आजादी अपनाओ’ विषय पर अणुव्रत समिति द्वारा साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने कहा कि अणुव्रत भीतर का सुख और शांति प्राप्ति करने का एक साधन है। अणुव्रत के संकल्पों से कई समस्याएँ स्वतः ही खत्म हो जाती हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संचय जैन ने कहा कि स्वाधीनता का अर्थ है स्वयं का शासन। व्यक्ति अपने मन पर नियंत्रण करे, इंद्रियों पर संयम रखे, नैतिकता, प्रामाणिकता, व्यसनमुक्ति व अहिंसक जीवनशैली के द्वारा अणुव्रत की परिकल्पना को साकार कर आदर्श नागरिक बनकर ही असली आजादी की कल्पना के सार्थक कर सकता है। सभा और अणुव्रत समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन रेणु छाजेड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल डांगी ने किया।