मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

अमराईवाड़ी-ओढ़व

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

अमराईवाड़ी-ओढ़व
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा द्वारा तपस्वी भाई-बहनों का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम रखा गया। शाहीबाग से मेवाड़ मंडल अध्यक्ष छितरमल मेहता द्वारा मासखमण तप एवं अनेक तपस्वियों द्वारा तपस्या से अमराईवाड़ी में कीर्तिमान स्थापित किया। सभी तपस्वियों का सभा द्वारा साहित्य से स्वागत किया गया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने कहा कि विघ्न-बाधाओं को दूर करने के लिए तप एक महामंत्र है। पाप और ताप से संतप्त आत्मा के लिए शीतल निर्जर है-तपस्या। साध्वी संवेगप्रभा जी ने कहा कि तप शब्द तत्काल पवित्र करने का वो तप है जो व्यक्ति को दिन-रात प्रकाशमान बनाता है। साध्वीवृंद ने शासनश्री सरस्वती जी द्वारा रचित गीत का सामूहिक संगान किया। सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया ने स्वागत अभिनंदन किया। महिला मंडल द्वारा तप अभिनंदन गीत का संगान हुआ। छितरमल मेहता ने गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार तेरापंथी सभा मंत्री गणपत हिरण द्वारा किया गया।