युवा उत्कर्ष शिविर का आयोजन
कटक।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में ‘जागो, युवा जागो’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘युवा उत्कर्ष शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसका विषय थाµ ‘कैसे हो युवाओं का उत्थान’। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना विकास व उत्कर्ष चाहता है। बीज भी वटवृक्ष, छोटा भी बड़ा, वृक्ष भी फलवान होना चाहता है। विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया का नाम है। इस अवसर पर मुनि परमानंद जी ने कहा कि युवाओं को धैर्यवान, लगनशील व समर्पित होना चाहिए। बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैलाश सांगानेरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। तेयुप सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष भैरव दुगड़ ने दिया। तेयुप द्वारा एमबीडीडी की जानकारी पंकज सेठिया ने दी। उत्कल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने गीत का संगान किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सचिव किशोर आचार्य, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, टैक्सटाइल मर्चेंट अध्यक्ष हनुमानमल सिंघी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक शांतिलाल नौलखा एवं विकास चोरड़िया थे। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री मनीष सेठिया ने किया।