भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

साहुकारपेट।
साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेममं के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन में भक्तामर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि भक्तामर जैन परंपरा का भक्तिरस से भरा विशिष्ट काव्य है। साध्वीश्री द्वारा भक्तामर रचना एवं रचयिता प्रभावक आचार्य मानतुंग का जीवन-दर्शन विस्तार से प्रस्तुत किया गया। भक्तामर के उद्भव की कहानी को साध्वीश्री जी के द्वारा सुनकर संपूर्ण परिषद चित्रित-सी हो गई।
मुख्य प्रशिक्षक एवं वक्ता का परिचय हेमलता नाहर ने दिया। मुख्य वक्ता डॉ0 मंजु जैन ने रिद्धि मंत्रों के साथ भक्तामर के श्लोकों का उच्चारण कर प्रत्येक श्लोक से होने वाले फायदों पर विस्तृत विवेचन किया। चतुर्थ सत्र पर्सनल काउंसलिंग के रूप में रखा गया। डॉ0 मंजु जैन ने संभागियों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान बताया। भक्तामर साधना करने की पूर्ण विधि से परिषद को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपमाला भंडारी द्वारा ऋषभ स्तुति के मधुर संगान से हुआ। तेममं की अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने मंचासीन महानुभावों एवं धर्मसभा का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन तेममं मंत्री रीमा सिंघवी ने किया।
कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष उगमराज सांड की उपस्थिति रही। टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़, कार्यक्रम की संयोजिका निर्मला छल्लाणी एवं चेतना बोहरा तथा उनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की पूरी टीम का सहयोग मिला। महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंजु जैन, प्रायोजक विजयराज-पुष्पा देवी कटारिया, राकेश खटेड़, चंद्रा, प्रीति लखानी एवं प्रिया का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।