नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ
जयपुर।
गौतम चोरड़िया के नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ संस्कारक राजेंद्र बांठिया व श्रेयांश बैंगानी ने जैन संस्कार विधि से पूरे विधि-विधान से संपन्न करवाया। तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, जैन संस्कार विधि के संयोजक बिनीत सुराणा की उपस्थिति रही।