बीज मंत्रों का जप व्यक्ति को बनाता है शक्तिशाली

संस्थाएं

बीज मंत्रों का जप व्यक्ति को बनाता है शक्तिशाली

पैंसठिया छंद अनुष्ठान का आयोजन

कोटा
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में अणुव्रत भवन के प्रांगण में ‘पैसंठिया यंत्र एवं छंद सिद्धि’ परिवार सुरक्षा अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशाल परिषद ने ऊर्जा की अनुभूति की। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि हमारे पूर्वाचार्यों ने कहा-हमारे मणि, मंत्र एवं औषधि में अचिंत्य शक्ति एवं प्रभाव होता है। मणि एवं औषधि आज के युग में किन्हीं कारणों से नकली हो सकती है। हो सकता है उनका ज्यादा प्रभाव न हो किंतु मंत्र आज भी शुद्ध है, शक्तिशाली है, प्रभावशाली है।
साध्वीश्री जी ने कहा कि विधिपूर्वक किया गया मंत्र जप अनुष्ठान भीतरी ऊर्जा को संबोधित करता है। बीज मंत्रों का जप व्यक्ति को शक्तिशाली तो बनाती है साथ ही आने वाली अनेक प्रकार की बाधाओं से भी बचा लेता है। साध्वीश्री जी ने कहा कि पैंसठिया यंत्र जिनशासन का प्रभावशाली छंद है। महा ऊर्जाप्रदायक एवं प्रभावशाली है। आध्यात्मिक संपदा के साथ-साथ विघ्न-बाधाओं का निवारण है। प्रतिदिन पैंसठिया छंद का अनुष्ठान होना चाहिए। साध्वी डॉ0 सुधाप्रभा जी ने कहा कि जप आत्म-अनुभव को जागृत करने का अमोघ साधन है। अध्यात्म की शक्ति से रू-ब-रू होने का सरलतम उपाय है-जप। साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने संचालन किया। जयपुर एवं मुंबई से स्वागत सेठिया एवं ढेलडिया परिवार के भाईयों ने मंगल संगान किया।