मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

तप है मोक्ष तक ले जाने वाला मार्ग

राजाराजेश्वरी नगर
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में रंजीता नाहटा ने मासखमण का प्रत्याख्यान किया। साध्वी शिवमाला जी ने कहा कि तपस्विनी रंजीता ने अनेक उपसर्गों को सहन करते हुए मजबूत मनोबल रखा। दृढ़ हिम्मत रखने वाला ही तप-नाव में बैठ सकता है। देवरानी सोनल ने एकासन का मासखमण किया है। सजोड़े पंचोला तप से शिल्पा-अशोक कोठारी ने तप की अनुमोदना की। साध्वीवृंद ने गीतों से वर्धापना की। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी, शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी द्वारा प्रदत्त मंगल शुभकामना संदेश का वाचन किया गया। तेरापंथ सभा द्वारा तप-अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। सभाध्यक्ष छतरसिंह सेठिया, तेममं अध्यक्ष लता बाफना, तेयुप अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने तप अनुमोदना की। परिवार की बहनों, तेयुप, तेममं द्वारा तप-गीत प्रस्तुत किए। संयोजन सभा के मंत्री हेमराज सेठिया ने किया।