मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

ठाणे
चातुर्मास प्रारंभ के पश्चात तीसरा मासखमण तप अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। तेममं द्वारा तपस्या की अनुमोदना एवं मंगलाचरण के रूप में गीतिका प्रस्तुत की। शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी एवं साध्वीवृंद के सान्निध्य में और प्रेरणा से नवरतन दुगड़ ठाणे निवासी का एक मास का तप संपन्नता की ओर है। तपस्वी नवरतन दुगड़ ने कई बार 8,9 11, 15 की लंबी तपस्याएँ की हैं व पूर्व में एक मासखमण किया है। साध्वीश्री जी ने उद्बोधन दिया।
साध्वीवृंद ने कविताओं में पिरोया शब्दचित्र प्रस्तुत किया। दुगड़ परिवार से पुत्र लोकेश, पुत्री पूजा, पुत्रवधू नूतन, पायल पौत्र नक्ष, संजय, कमलेश, आयुषी के स्वर और बाल गायक पार्थ एवं सभी बहुओं की ओर से अनुमोदना गीतिका प्रेषित की। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी का संदेश वाचन सभाध्यक्ष रमेश सोनी एवं ठाणे सभा द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र का वाचन कोषाध्यक्ष कमलेश चंडालिया ने किया। संपूर्ण समाज की ओर से तपस्वी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री राजू बाफना ने किया। सभा के द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।