चातुर्मास में अध्यात्म का जागरण हो
विजयनगर
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में साध्वी प्रमिला कुमारी जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। साध्वीश्री जी का मंगल प्रवेश संभव नाथ जैन मंदिर क्लब रोड से होते हुए तेरापंथ भवन, विजयनगर में हुआ। साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने कहा कि यह मंगल प्रवेश अंतरंग प्रवेश है, धर्म अहिंसा और संयम रूपी आत्म मंगल को सभी श्रावकों को देने का प्रवेश है। हर घर में आध्यात्मिक जागरण का प्रवेश है। कर्म और निर्जरा का प्रवेश है।
साध्वी आस्थाश्री जी एवं साध्वी विज्ञप्रभा जी ने अपनी विशेष प्रस्तुति में सभा को संबोधित करते हुए सभी को छोटे-छोटे तप, जप, आराधना में जुड़ने के लिए प्रेरणा दी। साध्वी धैर्यप्रभा जी ने पिछले चातुर्मास की जानकारी देते हुए कहा कि चिकमंगलूर-हासन के अनेक क्षेत्रों को स्पर्श कर साध्वीश्री विजनगर में ऐतिहासिक चातुर्मास करने के लिए पधारे हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। मंगलाचरण सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश दुधोड़िया ने किया। सभा अध्यक्ष राजेश चावत ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया।
इसी कड़ी में अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया, दिनेश पोकरना, बैंगलुरू सभा के अध्यक्ष सुरेश दक, आर0 आर0 नगर के सभा अध्यक्ष मनोज डागा, विजयनगर तेयुप के अध्यक्ष पवन मांडोत, महिला मंडल की अध्यक्षा कुसुम डांगी, नव मनोनीत अध्यक्षा प्रेम भंसाली, ज्ञानशाला संयोजिका अभिलाषा डांगी ने अपने-अपने भाव व्यक्त किए। सभा एवं तेयुप की संयुक्त एवं महिला मंडल और कन्या मंडल से स्वागत गीतिका की विशेष प्रस्तुति रही। इस अवसर पर मनोहर बोहरा, अशोक कोठारी, संतोष मालू, देवांग बैद उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन सभा सहमंत्री प्रकाश गांधी ने किया। संचालन मंत्री मंगल कोचर ने किया।