विकास महोत्सव के आयोजन
साहूकारपेट
साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में विकास महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी ने ‘शुभ भविष्य है सामने’ के रूप में तेरापंथ संघ को शाश्वत आशीर्वाद दिया। उनकी वचनसिद्धि विलक्षण थी। साध्वीश्री जी ने वचनसिद्धि के अनेक प्रेरक संस्मरण सुनाए। साध्वीश्री द्वारा महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभाध्यक्ष उगमराज सांड, तेममं की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अलका खटेड़, तेरापंथ सभा ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष विमल चिप्पड़, मैसूर से समागत तेयुप के पूर्व अध्यक्ष विक्रम पितलिया, तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष विशाल सुराणा, जयपुर से समागत माणक देवी छाजेड़ ने अपनी श्रद्धा भावना व्यक्त की। रिंकु ओस्तवाल ने मधुर स्वरों से गुरु तुलसी की अभ्यर्थना की। मैसूर से समागत ज्ञानशाला के बच्चों वर्षित, हनी और ध्रुवी पितलिया ने बाल सुलभ भावनाएँ व्यक्त कीं।
साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी ने कहा कि गुरु तुलसी सिद्ध पुरुष थे। उन्होंने हर दिशा में संघ का विकास करवाया। उनके आयामों की गूँज देश-विदेशों में आज भी गूँज रही है। उनके विचार और कार्यशैली ने तेरापंथ को विकास के शिखरों पर आरोहण करवाया। साध्वी डॉ0 शौर्यप्रभा जी ने मंच संचालन किया।