कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
चेन्नई।
संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में तथा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी माधावरम् ट्रस्ट के आयोजकत्व में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला (आंध्र प्रदेश, केरल, पुदुचेरी व तमिलनाडु स्तरीय) का आयोजन मुनि सुधाकर कुमार जी और मुनि नरेश कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम् के प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यशाला का प्रथम सत्र ‘प्रेरणा सत्र’ के रूप में मुनि सुधाकर कुमार जी के महामंत्रोच्चार से आरंभ हुआ। रेखा मरलेचा ने मंगलाचरण किया। महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। चेन्नई सभा अध्यक्ष उगमराज सांड ने समग्र चेन्नई समाज की ओर से स्वागत किया। माधावरम् ट्रस्ट की ओर से घीसूलाल बोहरा ने परिषद का स्वागत किया। आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल पितलिया ने विद्यालय की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के मुख्य न्यासी सुरेश गोयल, कार्यशाला संयोजक ज्ञानचंद आंचलिया ने अभिव्यक्ति दी। मुनि नरेश कुमार जी ने संबोधन प्रदान किया। तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। मुनि सुधाकर कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ समाज के लिए ब्रह्म वाक्य है-‘एक गुरु और एक विधान’, हमें जहाँ तक हो सके चुनावों से बचना चाहिए। मैं प्रेरणा देता हूँ महासभा ऐसा कोई प्रावधान करे कि समाज से यह चुनाव की समस्या खत्म हो जाए।
संयोजन ज्ञानचंद आंचलिया ने किया। आभार ज्ञापन महासभा कार्यसमिति सदस्य विमल चिप्पड़ ने किया। द्वितीय सत्र-‘प्रशिक्षण सत्र; के रूप में आरंभ हुआ। इस सत्र का संचालन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद बैद ने किया। प्रशिक्षण के क्रम में विनोद बैद ने कहा कि सभा अध्यक्ष के लिए दो पुस्तकों का अध्ययन अपेक्षित है-एक सभा संचालन मार्गनिर्देशिका और दूसरी श्रावक संदेशिका।महासभा के उपाध्यक्ष विजय चोपड़ा ने सभा के वैधानिक पंजीकरण की आवश्यकता पर विस्तार से बताया। मध्याह्न के सत्र में महासभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नखत ने विशेष जानकारी दी। कार्यशाला के सत्र का संचालन महासभा महामंत्री विनोद बैद ने किया। अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के जिज्ञासा-समाधान का कार्यक्रम चला। जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों ने सभी की जिज्ञासाओं का समाधान दिया। मुख्य न्यासी सुरेश गोयल ने भी संघ की रीति-नीति से अवगत करवाया। धन्यवाद ज्ञापन महासभा के उत्तर तमिलनाडु आंचलिक प्रभारी देवराज आच्छा ने दिया।