आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन

एम0के0बी0 नगर, चेन्नई
आजादी का अमृत महोत्सव उपनगर एमकेबी नगर में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जे0 निर्मला रानी के स्वागत स्वर से हुआ। प्रायोजक चंद्रेश चिप्पड़ द्वारा ध्वजारोहण हुआ। तिरंगे के सम्मान में अणुव्रत समिति, चेन्नई के सभी सदस्यों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तमिल ताई वालूतू का संगान हुआ। अध्यक्ष ललित आंचलिया ने अणुव्रत समिति का परिचय दिया। मंत्री अरिहंत बोथरा एवं सहमंत्री स्वरूपचंद दांती द्वारा प्रधानाध्यापिका को अणुव्रत आचार संहिता के बोर्ड प्रदान किए गए। डिंपल चिप्पड़ एवं चेतन चिप्पड़ द्वारा प्रधानाध्यापिका को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अणुव्रत विश्व भारती के प्रकल्प असली आजादी अपनाओ के तर्ज पर वाद-विवाद और स्वर्ण भारत की झलक पर भाषण तथा पर्यावरण संरक्षण पर एक नाटक का आयोजन किया गया। ललित आंचलिया ने विद्यालय परिवार का समिति की ओर से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के संगान से हुआ। कार्यक्रम की सफलता में अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष पंकज चोपड़ा, समिति सदस्य मनोज डूंगरवाल, महेंद्र कात्रेला, प्रकाश कोठारी की सहभागिता रही।