आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन

वाशी
साध्वी पंकजश्री जी के सान्निध्य में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी पंकजश्री जी ने मंगल पाठ के उच्चारण से किया। ध्वजारोहण के लिए अणुव्रत सभागार के ट्रस्टी लादूलाल श्रीमाल एवं फायर ब्रिगेड के चीफ ऑफिसर संदेश एवं उनकी टीम, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विनोद बाफना, तेयुप अध्यक्ष महावीर सोनी, महिला मंडल संयोजिका इंदु बडाला ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। साध्वी ललिताश्री जी ने कविता की प्रस्तुति दी। साध्वी शारदाप्रभा जी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी पंकजश्री जी ने कहा कि ब्रिटिश सरकार की जंजीरों से देश आजाद हो गया लेकिन भ्रष्टाचार, अप्रमाणिकता, अनैतिकता की बेड़ियों से मुक्त नहीं हो पा रहा है, बीसवीं शताब्दी के राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी ने देश के चरित्ररूपी ग्राफ को ऊपर उठाने के लिए अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत की। अपेक्षा है अणुव्रत को अपने जीवन में उतारने की।