ज्ञानशाला दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के विविध आयोजन

विजयनगर
मुनि रश्मि कुमार जी, मुनि प्रियांशु कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा जन जागृति रैली निकाली गई। मुनिश्री ने कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जाप से की। ज्ञानशाला के बच्चों ने तुलसी अष्टकम् से मंगलाचरण किया। सभा उपाध्यक्ष उम्मेद नाहटा ने सभी का स्वागत किया। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने कहानी के माध्यम से बताया कि एकता में ही बल है। मुनि रश्मि कुमार जी ने कहा कि जैसे सूर्य का प्रकाश फ्री में मिलता है और बिजली के प्रकाश का बिल भरना पड़ता है वैसे ही स्कूल में पढ़ने के लिए लाखों की फीस भरनी पड़ती है और ज्ञानशाला में संस्कार फ्री में मिलते हैं तो अभिभावक ध्यान दें, बच्चों को संस्कारित करने के लिए ज्ञानशाला अवश्य भेजें।
ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक सुरेश नाहर ने अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला संयोजिका मनीषा घोषाल एवं तेममं मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला बच्चों ने नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष विनोद पारख, सहमंत्री लाभेश कांसवा, तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा, मंत्री राकेश पोखरना उनकी पूरी टीम, महिला मंडल मंत्री सुमित्रा बरड़िया एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कविता बाफना ने किया। आभार ज्ञापन किरण श्रीमाल ने किया।