ज्ञानशाला दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के विविध आयोजन

चेन्नई
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस समारोह में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि अनेक बार देखा जाता है, अभिभावक बच्चों के पालन-पोषण एवं उनकी देख-रेख करने में समस्या महसूस करते हैं। सबसे पहले अभिभावकों को रोल मॉडल बनना चाहिए। अपनी मातृत्व और पितृत्व शक्ति का उपयोग कैसे करें? यह जानना आवश्यक है। बच्चों को अच्छे संस्कारी बनाने के लिए व्यवहार में अच्छे शब्दों का चयन करें। हर अभिभावक बच्चों को श्रम, सेवा और संयम की संस्कृति सिखाएँ। साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि अभिभावकों से भी महत्त्वपूर्ण भूमिका प्रशिक्षिकाएँ निभा रही हैं।
ज्ञानशाला के बच्चों के मंगल संगान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभा के मंत्री अशोक खतंग व ज्ञानशाला प्रभारी सुरेश तातेड़ ने ज्ञानशाला को संस्कारों से रंगी हुई आकर्षक और अनमोल विरासत बताया। आंचलिक सह-संयोजिका कविता रायसोनी व तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया ने चेन्नई ज्ञानशाला के प्रशिक्षकगण के श्रम की सराहना की। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने सामूहिक संगान एवं ‘महिला पुलिस स्टेशन’ कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। छापर कन्या मंडल अधिवेशन में संभागी कन्याओं ने अपनी अनुभूतियों को व्यक्त किया। प्रशिक्षिका सपना गादिया एवं रक्षा आच्छा ने मंच संचालन किया। तेरापंथ सभा सहमंत्री मनोज गादिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के पश्चात् ज्ञानशाला की ओर से ‘ज्ञान मेला’ का आयोजन किया गया।