मुंबई सभा के तत्त्वावधान में ‘उत्थान’ कार्यक्रम के विविध आयोजन

संस्थाएं

मुंबई सभा के तत्त्वावधान में ‘उत्थान’ कार्यक्रम के विविध आयोजन


विले पार्ले
बिशन दयाल कैलाशचंद्र गोयल के निवास स्थान पर उत्थान के कार्यक्रम का साध्वी राकेशकुमारी जी सानिध्य में आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विले पार्ले महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। तेयूप विले पार्ले के अध्यक्ष अरविंद कोठारी ने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया। साध्वी विपुलयशाजी ने ध्यान का प्रयोग कराया। विल पार्ले महिला मंडल द्वारा उत्थान उद्देश्य को दर्शाते हुए हास्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
लाइफ एंड माइंड डिजाइनर प्रीति धाकड़ ने पीपीटी द्वारा उत्थान के विषय पर कैसे करें वंदना की विधिवत् विधि द्वारा जानकारी दी। उन्होंने गोचरी, वाणी, व्यवहार एवं के लिए भी जानकारी प्रदान की। साध्वी राकेशकुमारी जी ने कहा कि धर्म ही सच्चे सुख को पाने का रास्ता है, आत्मशुद्धि की राह है। साध्वीश्री ने मुनि अभिजीत कुमार जी द्वारा उत्थान की परिकल्पना एवं उनके श्रम के बारे में बताया। साध्वीश्री ने कहा उत्थान के माध्यम से छोटी-छोटी बातों की जानकारी के लिए श्रावक समाज अवगत हो रहा है और यह गुरुदेव के लिए बहुत ही अच्छी भेंट होगी। आभार ज्ञापन मुंबई सभा मंत्री दीपक डागलिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल से यशा डागलिया एवं दृष्टि मादरेचा ने किया।