बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन डी0वी0 कॉलोनी, सिकंदराबाद में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप की भिक्षु प्रज्ञा मंडली ने सुमधुर गीत के संगान के साथ किया। तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल ने पधारे हुए सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत किया।साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि भगवान महावीर ने श्रावकों के लिए बारह व्रत बनाए और आचार्यश्री तुलसी ने इन व्रतों को श्रावक समाज को समझाया। साध्वीश्री जी ने संपूर्ण समाज को 12 व्रत धारण करने की प्रेरणा प्रदान की। साध्वी कल्पयशा जी ने एक कहानी के माध्यम से सभी को 12 व्रत के बारे में समझाया।
कार्यशाला में तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गीड़िया, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीपत बैद, तेयुप के पदाधिकारीगण व तेयुप कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशा जी ने किया। मंत्री नीरज सुराणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक ऋषभ मेहता व अर्हम बैंगानी का सहयोग रहा।