आचार्य कालूगणी महाप्रयाण दिवस के आयोजन
सरदारपुरा
मेघराज तातेड़ भवन में अष्टम् आचार्यश्री कालूगणी का स्वर्गवास दिवस एवं तपस्वी भाई-बहनों का सामूहिक रूप से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में साध्वी महकप्रभा जी ने तप अभिनंदन गीतिका का संगान किया। इस अवसर पर लुधियाना से समागत संगायक दर्शन व गायिका उर्वशी चोपड़ा ने गीतिका के संगान से भाई-बहनों का अभिनंदन किया। साध्वी जिनबाला जी ने कहा कि हमने उस दिव्य पुरुष को नहीं देखा, किंतु उनकी दो अलौकिक कृति आचार्यश्री तुलसी एवं आचार्यश्री महाप्रज्ञ को देखने और उनके नेतृत्व में साधना करने का अवसर मिला।
साध्वी करुणाप्रभा जी ने तपस्वियों का परिचय देते हुए तप के क्षेत्र में प्रवर्धमान होते रहने की प्रेरणा दी व परमपूज्य आचार्यश्री कालूगणी संबंधित घटनाओं से अवगत कराया।
तेममं की अध्यक्षा सरिता कांकरिया, नरेंद्र सेठिया, सरिता बैद एवं तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला ने तपस्वियों का अभिवादन किया।