उपासक श्रेणी बहुत उपयोगी

संस्थाएं

उपासक श्रेणी बहुत उपयोगी

पालनपुर।
उपासक जवेरीलाल संकलेचा, खुबीलाल छत्रावत एवं श्रावक-श्राविका का पर्युषण पर्व आराधना हेतु अद्भुत उत्साह देखने को मिला। वास्तव में उपासक श्रेणी समाज के लिए एक अनुपम देन है। प्रतिक्रमण और प्रार्थना प्रवचन के समय भगवान महावीर के भव, साधना काल एवं खाद्य संयम दिवस, स्वाध्याय दिवस, सामायिक दिवस, वाणी संयम दिवस, अणुव्रत चेतना दिवस, जप दिवस, ध्यान दिवस, संवत्सरी महापर्व एवं क्षमापना दिवस पर विशेष संबोधन उपासक जवेरीलाल संकलेचा एवं खुबीलाल ने किया। महिला मंडल एवं ज्ञानशाला की विशेष पच्चीस बोल का सरल विवेचन, बारह व्रत एवं जैन विद्या की तैयारी में सभी का उत्साह देखने लायक था। रात्रिकालीन प्रवचन एवं प्रतिक्रमण उपस्थिति सराहनीय रही।
रात्रिकालीन प्रवचन तनाव के कारण व निवारण, जीवन में सफलता का राज, कैसे करें सहनशीलता का विकास, क्रोध के कारण और निवारण, कैसे हो स्मरणशक्ति का विकास, बुढ़ापा वरदान कैसे बने, आदि विषयों पर प्रेक्षाध्यान व योग के आधार पर मार्मिक प्रवचन व प्रयोग, प्रवक्ता उपासक जवेरीलाल संकलेचा ने करवाया। पर्युषण पर्व में नवकार मंत्र का जप सुबह से शाम तक क्रम अनुसार रहा। मौन की पचरंगी, उपवास, अभिनव सामायिक, जैन विद्या परीक्षा में छः परीक्षार्थी तैयार हुए। उपासक ने सभी परिवार को जागरूक करने के लिए सभी घरों में जाकर विशेष प्रेरणा दी, जो हमारे लिए प्रेरणादायक रही। तेरापंथी सभा एवं महिला मंडल आदि का विशेष श्रम, सहयोग रहा। पालनपुर क्षेत्र में वीतराग वी0 परीख, पुष्पाबेन के0 परीख एवं उपासक जवेरीलाल संकलेचा के वर्षीतप चल रहा है जो अनुमोदनीय है।