विकास महोत्सव के विविध आयोजन विकास के श्लाका पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

संस्थाएं

विकास महोत्सव के विविध आयोजन विकास के श्लाका पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

सरदारपुरा, जोधपुर
अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी के सान्निध्य में व सरदारपुरा स्थिति मेघराज तातेड़ भवन में साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के विशिष्ट पर्व विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। तेयुप, सरदारपुरा के मंगलाचरण से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में तेरापंथी महासभा पंचमंडल सदस्य दिलीप सिंघवी, महासभा उपाध्यक्ष विजयराज मेहता, महासभा सदस्य मर्यादा महोत्सव कोठारी ने विकास महोत्सव पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
साध्वी भव्यप्रभा जी ने बताया कि विकास का यह उत्सव, आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की सोच है। साध्वी करुणाप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में आचार्य तुलसी ने अनेक विकास के आयाम खोले। गुरुदेव महाप्रज्ञ जी ने उन्हीं आयामों, आचार्य तुलसी की संघ को देन को देखकर संघ की तरफ से विकास महोत्सव आयोजित करने का आग्रह किया। साध्वी जिनबाला जी ने कहा कि आचार्य तुलसी विकास के पुरोधा थे, जिन्होंने समाज के सभी वर्ग का चहुँमुखी विकास किया। महासभा के रूप को निखारा, नारी जाति का उत्थान किया। नारी शक्ति को मंच पर आकर बुलवाया यह एक क्रांतिकारी कदम था। पर्दा प्रथा का आपने विरोध किया। साध्वियों को संतों के समकक्ष स्थान दें विकास के सभी अवसर प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन साध्वी महकप्रभा जी ने किया।